वाराणसीः कार सवारों ने की किशोरी को अगवा करने की कोशिश, शिकायत करने थाने पहुंचने पर वहां भी दुर्व्यवहार
वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके में मंगलवार को एक किशोरी को कार में खींचने की कोशिश हुई। इसकी शिकायत करने मां के साथ किशोरी थाने पहुंची तो वहां भी उनसे दुर्व्यवहार किया गया। मां-बेटी का आरोप है कि शिकायत दर्ज करने के बजाय वहां मौजूद दो सिपाहियों ने फब्तियां कसीं और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट भी की।
मंडुवाडीह थाना प्रभारी महेंद्र राम प्रजापति ने बताया कि सिपाहियों ने सिर्फ घटना के बाबत पूछताछ की। इस दौरान एक सिपाही ने सिर्फ यह कहा कि हो सकता है कि शरारत करने वाला परिचित हो। इस पर किशोरी की मां भड़क गई। मारपीट कर हंगामा करने लगी।
भुल्लनपुर क्षेत्र की किशोरी मंगलवार सुबह मोढ़ैला में जीटी रोड पर मौसी की लड़की के साथ कहीं जा रही थी। इसी दौरान कार सवार शरारती युवकों ने कार रोककर उसका हाथ पकड़कर खींच कर बैठाने की कोशिश की। क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया तो कार सवार किशोरी को छोड़कर भाग निकले। इसकी तहरीर देने किशोरी मां के साथ थाने पर आई थी। यहां अभद्रता और मारपीट की गई। बाद में किशोरी के पिता भी थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया।